मंगलवार, 7 अक्टूबर 2008

अमर सिंह का बयान चिंतन करे आप

अमर सिंह का बयान उनका दर्द सिर्फ इसलिए चीख रहा है कि मीडिया को अट्रेक्ट करने के लिए शहीद शर्मा के घर १० लाख रूपए दे आने के बाद पता चला कि आजमगढ़ के लोग मुस्लमान उनसे नाराज़ है । और वोट के लिए अमर सिंह कुछ भी कर सकते है अब शर्मा क्यों गए और गए तो बुलट प्रूफ़ जाकेट क्यों नहीं पहनी । बेतुके सवाल ॥ बेतुकी चर्चा ॥
अमर सिंह मुलायम सिंह को कहहिं का न छोडेंगे .

1 टिप्पणियाँ:

यहां 12 अक्टूबर 2008 को 9:18 pm बजे, Blogger परेश टोकेकर 'कबीरा' ने कहा…

दल्ला अमरसिंह पुराना कांग्रेसी है, वो जो कुछ भी करता है वोट के लिये नहीं बल्कि नोट के लिये करता है। देखा नहीं क्या 4 साल पहले सोनिया की पार्टी में हुवी बेइज्जती के बाद भी उसी सोनिया की सरकार को कैसे बचा ले गया गद्दार। वैसे मुलायम भी कुछ कम नहीं है] ज्ञात रहे कि दुनिया भर के समाजवादी-सोशलिस्ट ही समाजवाद के दुश्मन नंबर एक रहे है। जरा बचकर रहिये इनसे।

 

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ